Breaking News:

UK PM visit: गुरुवार को गुजरात से होगा आगाज, भारत दौरे पर UK के पीएम बोरिस जॉनसन

UK PM visit: गुरुवार को गुजरात से होगा आगाज, भारत दौरे पर UK के पीएम बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं. पहले बोरिस जॉनसन गुजरात जाएंगे, इसके बाद वह दिल्ली में 22 अप्रैल को पीएम मोदी से मिलेंगे. दोनों नेता यूके और भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को अहमदाबाद से अपने भारत दौरे की शुरुआत कर रहे हैं. गुजरात का दौरा करने वाले वह ब्रिटेन के पहले पीएम होंगे. वह साबरमती में गांधी आश्रम भी जा सकते हैं. इसके बाद वह 22 अप्रैल को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता यूके व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. 

मालूम हो कि इससे पहले भी कई विदेशी मेहमान भारत दौरे पर आ चुके हैं, जो दिल्ली के अलावा देश के बाकी हिस्सों में भी गए हैं.

17 सितंबर 2014 को नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का अहमदाबाद में स्वागत किया था. शी पहले विदेशी नेता था जिनका दिल्ली से बाहर स्वागत किया गया. अहमदाबाद में दोनों नेताओं ने साबरमती रिवरफ्रंट पर बनाए गए पारंपरिक झूले पर बैठकर नजारे का लुत्फ उठाया था.

फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत दौरे पर आए  थे. तब 24 और 25 फरवरी को आयोजित नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में शामिल लेने के लिए अहमदाबाद में उनका स्वागत किया गया था.

2020 में 13 से 16 फरवरी के बीच पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने मुंबई और गोवा का दौरा किया था. वहां उन्होंने 'इंडिया पुर्तगाल बिजनेस फोरम' में भाग लिया था.

2019 को अक्टूबर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच दूसरी बार तमिलनाडु के महाबलिपुरम में मुलाकात हुई थी. यहां उन्होंने यूनेस्को की कुछ विश्व धरोहरों का भी दौरा किया था.

मार्च 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत यात्रा के दौरान वाराणसी का दौरा किया था. वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

28 नवंबर 2017 को इवांका ट्रम्प भारत की यात्रा पर थी. वह ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के लिए हैदराबाद पहुंची थीं. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया था.

फरवरी 2021 को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, गुजरात के साबरमती आश्रम और मुंबई गए थे.

13 सितंबर 2017 को जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे थे. यहां सिदी सैय्यद मस्जिद का उन्होंने दौरा किया था, जिसे गुजरात सल्तनत ने अपने शासन के अंतिम दौर में बनाया था.

24 जनवरी 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की मेजबानी की थी. यहां उन्होंने रॉक गार्डन का दौरा किया था.

दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे के साथ वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सूर्यास्त के समय गंगा आरती में हिस्सा लिया था.

6 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भारत दौरे पर आई थीं.  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मर्केल ने साथ में भारत में बॉश के संचालन के लिए एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को देखा था. 
















  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M