Breaking News:

RCB ने जीता IPL 2021 का पहला मैच

RCB ने जीता IPL 2021 का पहला मैच

IPL के 14वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर लिया है। टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को 2 विकेट से हराया। मुंबई ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है। टीम ने पिछली बार 2013 में अपना पहला मैच जीता था। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और पहली बार जीत दर्ज की है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु टीम 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। एबी डिविलियर्स ने 27 बॉल पर सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 39 रन और विराट कोहली ने 33 रन बनाए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मार्को जेंसन ने 2-2 विकेट लिए। जेंसन का IPL में यह डेब्यू मैच रहा। ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली। रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीती बेंगलुरु टीम बेंगलुरु टीम की शुरुआत तेज रही, लेकिन 36 रन पर पहला विकेट भी गंवाया। ओपनिंग करने उतरे स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर खास प्रदर्शन नहीं कर सके। सुंदर 16 बॉल पर 10 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे और 8 ही रन बना सके। RCB टीम को 46 रन पर दूसरा विकेट झटका लगा। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रजत को शिकार बनाया। ओपनिंग आए कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। 98 के स्कोर पर बुमराह ने RCB का तीसरा खिलाड़ी आउट किया। उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजा। यहां से टीम को जीत के लिए 45 बॉल पर 62 रन चाहिए थे। टीम 6 रन ही जोड़ सकी थी कि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद भी पवेलियन लौट गए। IPL में पहला मैच खेल रहे मार्को जेंसन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजा। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। हालांकि, वे आखिरी ओवर में आउट हो गए थे। आखिरी ओवर में टीम को 7 रन चाहिए थे। डिविलियर्स के आउट होने के बाद टीम को 2 बॉल पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर मौजूद मोहम्मद सिराज ने लेग-बाय का एक रन लिया। इसके बाद हर्षल पटेल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

IPL के 14वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम कर लिया है। टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को 2 विकेट से हराया। मुंबई ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है। टीम ने पिछली बार 2013 में अपना पहला मैच जीता था। वहीं, बेंगलुरु ने अब तक 4 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और पहली बार जीत दर्ज की है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु टीम 8 विकेट गंवाकर 160 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। एबी डिविलियर्स ने 27 बॉल पर सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 39 रन और विराट कोहली ने 33 रन बनाए।


तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मार्को जेंसन ने 2-2 विकेट लिए। जेंसन का IPL में यह डेब्यू मैच रहा। ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली।


रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीती बेंगलुरु टीम


  • बेंगलुरु टीम की शुरुआत तेज रही, लेकिन 36 रन पर पहला विकेट भी गंवाया। ओपनिंग करने उतरे स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
  • सुंदर 16 बॉल पर 10 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे और 8 ही रन बना सके।
  • RCB टीम को 46 रन पर दूसरा विकेट झटका लगा। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रजत को शिकार बनाया।
  • ओपनिंग आए कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।
  • 98 के स्कोर पर बुमराह ने RCB का तीसरा खिलाड़ी आउट किया। उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजा। यहां से टीम को जीत के लिए 45 बॉल पर 62 रन चाहिए थे।
  • टीम 6 रन ही जोड़ सकी थी कि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद भी पवेलियन लौट गए। IPL में पहला मैच खेल रहे मार्को जेंसन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजा।
  • 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। हालांकि, वे आखिरी ओवर में आउट हो गए थे। आखिरी ओवर में टीम को 7 रन चाहिए थे।
  • डिविलियर्स के आउट होने के बाद टीम को 2 बॉल पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर मौजूद मोहम्मद सिराज ने लेग-बाय का एक रन लिया। इसके बाद हर्षल पटेल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 595K
      DEATHS:7,508
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 539K
      DEATHS: 6,830
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 496K
      DEATHS: 6,328
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 428K
      DEATHS: 5,615
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 394K
      DEATHS: 5,267
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED:322K
      DEATHS: 4,581
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 294K
      DEATHS: 4,473
    • COVID-19
       GUJARAT
      DETECTED: 239 K
      DEATHS: 4,262
    • COVID-19
       INDIA
      DETECTED: 44.85 M
      DEATHS: 531.23 K
    • COVID
       GLOBAL
      DETECTED: 686.0 M
      DEATHS: 6.84 M