Breaking News:

2024 से मेन्स वनडे वर्ल्ड कप में 14 और टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी

2024 से मेन्स वनडे वर्ल्ड कप में 14 और टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। काउंसिल ने कहा कि 2024 से हर साल मेन्स और वुमन्स फॉर्मेट में 1-1 ICC इवेंट खेला जाएगा। यानी 2024 से 2031 तक दोनों कैटेगरी में कुल 8-8 इवेंट्स होंगे। इतना ही नहीं, मेन्स वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

वनडे वर्ल्ड कप में अब 14 टीमें और टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलेंगी। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की वापसी हुई है। 2018 में इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर टी-20 वर्ल्ड कप को इसकी जगह जोड़ा गया था। यह टूर्नामेंट अगले FTP में 2025 और 2029 में खेला जाएगा।

मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी

  • चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी।
  • इसमें कुल 15 मैच होंगे
  • 4-4 टीमों के 2 ग्रुप होंगे।
  • टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा।

मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप

  • इस साल भारत और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है।
  • इसके बाद ये टूर्नामेंट 2024 में खेला जाएगा।
  • इसमें 20 टीमें होंगी और कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे।
  • इसके बाद ये टूर्नामेंट 2026, 2028 और 2030 में खेला जाएगा।
  • 2024 से वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों के 4 ग्रुप होंगे।
  • हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जो कि एक नॉकआउट स्टेज होगा।
  • इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।
  • 2014 में इसे ग्रुप लेवल में खेला गया था।
  • 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-10 फॉर्मेट में हुआ था।

मेन्स वनडे वर्ल्ड कप

  • 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा।
  • इसमें 14 टीमें होंगी और 54 मैच खेले जाएंगे।
  • राउंड रॉबिन फॉर्मेट को भी हटा दिया गया है।
  • अब फिर से सुपर-6 के फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला जाएगा।
  • इस फॉर्मेट में आखिरी बार 2003 वर्ल्ड कप खेला गया था।
  • 7-7 टीमों के 2 ग्रुप बनाए जाएंगे। इसके बाद सुपर-6 के मुकाबले होंगे।
  • फिर सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा।

  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 595K
    DEATHS:7,508
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 539K
    DEATHS: 6,830
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 496K
    DEATHS: 6,328
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 428K
    DEATHS: 5,615
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 394K
    DEATHS: 5,267
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED:322K
    DEATHS: 4,581
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 294K
    DEATHS: 4,473
  • COVID-19
     GUJARAT
    DETECTED: 239 K
    DEATHS: 4,262
  • COVID-19
     INDIA
    DETECTED: 44.85 M
    DEATHS: 531.23 K
  • COVID
     GLOBAL
    DETECTED: 686.0 M
    DEATHS: 6.84 M